मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार रात पारू थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर गांव के पास छापेमारी कर 40 कार्टन विदेशी शराब जब्त की। इस दौरान शराब धंधेबाज वहां से भाग निकले। विभाग की टीम शराब जब्त कर फरार धंधेबाजों की पहचान में जुट गई है। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दूसरे राज्यों से शराब की एक बड़ी खेप पारू इलाके में मंगाई गई है। इसकी लोकल स्तर पर सप्लाई हो रही है। इसका सत्यापन कर छापेमारी की गई। टीम के पहुंचने से पहले ही सभी धंधेबाज वहां से भाग निकले थे। उनकी पहचान कर एफआईआर की कवायद की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...