मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के चक्की सोहागपुर गांव में शुक्रवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि आरोपित अनिल सहनी पर फतेहाबाद गांव स्थित गंडक नदी के दियारा इलाके में अशोक सहनी की गोली मारकर हत्या करने और गुड्डू सहनी को जख्मी करने का आरोप है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...