मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- पारू। मझौलिया चौक से पुरब रेलवे अंडरपास पर जलजमाव से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण रोजाना दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पारू व्यापार मंडल के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर और महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को पत्र लिखकर अविलंब समाधान की मांग की है। पंदेह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, जाफरपुर के मुखिया अजय रस्तोगी, सामाजिक कार्यकर्ता अमीन कौशर सोनू, सूरज शाही, मनोज ठाकुर, मो. बेताब सिद्दीकी समेत कई लोगों ने बताया कि जलजमाव के कारण लोगों को प्रखंड मुख्यालय या पारू गांव में जाने के लिए वहदीनपुर या कमलपुरा गांव होकर जाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...