मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाने के मंगुरहिया पंचायत के भेलाईपुर गांव में शनिवार की सुबह लगी आग से दो घर जलकर राख हो गए। इस अगलगी में करीब ढाई लाख रुपये की संपत्ति जल जाने की अनुमान है। जानकारी हो कि गांव निवासी राजदेव राम के घर से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। जब तक परिजनों और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, तब तक महेंद्र राम के घर भी आग के चपेट में आ गया। दोनों के घर पूरी तरह जल गए। पंचायत के मुखिया पप्पू तिवारी ने सीओ को घटना की जानकारी दी। हल्का कर्मचारी ने पहुंच कर नुकसान का आकलन कर प्रतिवेदन अंचल कार्यालय को सौंपा। वहीं समाजसेवी सह भूतपूर्व सैनिक किशोर कुणाल ने अग्निपीड़ितों की तत्काल आर्थिक मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...