मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- पारू। प्रखंड में जनवरी से सितंबर तक 13 एचआईवी संक्रमित मरीज मिले हैं। सभी का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। सीएचसी के आईसीटीसी सेंटर के परामर्शी अनिल जायसवाल ने बताया कि सभी मरीजों की जांच के बाद यहां से बेहतर उपचार के लिए मेडिकल भेजा गया है। बताया कि मार्च में दो, मई और जून में एक-एक, जुलाई में चार, अगस्त में दो तथा सितंबर में दो मरीज मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...