मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- पारू, हिसं। फतेहाबाद गांव में मंगलवार को नहाने के दौरान गांव की ही बुजुर्ग महिला पार्वती देवी गंडक नदी में डूब गई। ग्रामीणों और घटवार ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। जब एसडीआरएफ की टीम पहुंची और नदी में तलाशी अभियान चलाया तो महिला का शव बरामद हुआ। पारू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि उसका पैर फिसल जाने से वह डूब गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...