मुजफ्फरपुर, मार्च 31 -- ट्रेन के परिचालन से करीब 72 हजार आबादी को होगा लाभडीआरएम व अन्य अधिकारियों ने मोटर ट्रॉली से किया निरीक्षण देवरियाकोठी, एसं। हाजीपुर-सुगौली नवनिर्मित रेललाइन के पारूखास से देवरिया रेलवे स्टेशन तक रविवार को मोटर ट्रॉली से करीब 11 बजे सीआरएस, डिप्टी सीआरएस, डीआरएम विवेक भूषण सूद अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उसके बाद लोको पायलट अशोक कुमार करीब 2:40 बजे डब्ल्यू पी 4 -20081 सुपर फास्ट पैसेंजर को लेकर सोनपुर से वैशाली, सरैया, पारूखास रेलवे स्टेशन होते हुए देवरिया स्टेशन पहुंचा। इस दौरान ट्रेन देखने के लिए आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। डीआरएम व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर स्टेशन का उद्घाटन किया। ट्रेन के परिचालन से देवरिया के करीब 72 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। स्टेशन मास्टर धर्मेंद्र कुमा...