घाटशिला, अक्टूबर 9 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पारुलिया गांव में सार्बजनिन लक्ष्मी पूजा के अवसर पर लक्ष्मी पूजा कमिटी के तत्वावधान में गुरुवार को खेलकूद प्रोतिजोगिता आयोजित की गई। जिसमें म्यूजिकल चेयर ,इन आउट,बिस्किट रेस,सुई धागा रेस ,साईकिल शोलो,महिलाओं के लिए मोमबत्ती रेस जैसे कई प्रोतिजोगिताएं आयोजित की गई। म्यूजिकल चेयर सीनियर ग्रुप में रिया साहू प्रथम स्थान प्राप्त की जबकि पायल देहुरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त की। वहीं म्यूजिकल चेयर जूनियर ग्रुप में निखिता संड़ प्रथम स्थान प्राप्त की जबकि सौमी बीर द्वितीय स्थान प्राप्त की। बिस्किट जंप जूनियर ग्रुप प्रतियोगिता में आदिनाथ मंगल प्रथम स्थान प्राप्त की जबकि जवा बेरा द्वितीय स्थान प्राप्त की। वही बिस्किट जंप सीनियर ग्रुप प्रतियोगिता में सुष्मिता माईती ने प्रथम स्थान प्राप्त की जबक...