घाटशिला, नवम्बर 22 -- बहरागोड़ा।शनिवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पारुलिया पंचायत भवन परिसर में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत एक विशाल जन-समाधान शिविर आयोजित किया गया। पारुलिया और आसपास की चार पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को इस पहल का सीधा लाभ मिला। विधायक समीर महंती ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और कार्यक्रम को सफलता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया।विधायक समीर महंती ने मंच से साफ शब्दों में कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को अपने छोटे-बड़े कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।पदाधिकारी गांव-गांव जाकर जनता के लिए काम करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि हर एक 60 वर्ष के व्यक्ति को पेंशन, राशन कार्ड, आवास और अन्य योजनाओं का लाभ बिना किसी देरी के मिले। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया...