घाटशिला, सितम्बर 2 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पारुलिया पंचायत भवन में मंगलवार को पीएआई का बैठक मुखिया सुपर्णा सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बताया गया की पंचायतों के सुशासन को सुदृढ़ बनाने व योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने और पीएआई 2.0 के माध्यम से पंचायत की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की गई। गांव की समस्याओं का गांव में ही बैठकर निदान करें। नियमित रूप से ग्रामसभा की बैठक करें और गांव के विकास के लिए मिलजुल कर निर्णय लें। शासन से मिलने वाली राशि का पारदर्शी तरीके से उपयोग करें। पंचायत को सरकार मानकर चलें और सभी क्षेत्र में बेहतर कार्य करें। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह, उप मुखिया पिऊ दास,पसस झरना नायक, पंचायत सचिव बिकास रूहीदास,आंगनबाड़ी सेव...