घाटशिला, दिसम्बर 2 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पारुलिया अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 3 और 4 दिसंबर को दो दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह मनाने के लिए तैयार है। वहीं विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन 3 दिसंबर को विधायक समीर महंती करेंगे। उद्घाटन के बाद प्रभात फेरी, संस्थापकों को श्रद्धांजलि और विद्यालय में अमूल्य योगदान देने वालों का सम्मान किया जाएगा। पहले दिन पूर्व छात्रों का संवाद सत्र और कुमारडूबी तथा पारुलिया स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। साथ ही 4 दिसंबर (गुरुवार) को दूसरे दिन मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान (विशेषकर 2025 मैट्रिक के सर्वश्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कार), शिक्षकों-पूर्व छात्रों का मिलन उत्सव, नवोदय विद्यालय कान का सांस्कृतिक कार्यक्रम और श...