झांसी, अप्रैल 28 -- झांसी (चिरगांव), संवाददाता एरच में कल (शनिवार) बेतवा नदी में पिता-पुत्र के डूबने से हुई मौत का गम अभी कम भी नहीं हुआ था कि चिरगांव थाना क्षेत्र में भी बड़ी घटना हो गई। रविवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पारीछा डैम पर गए बीएससी फाइनल ईयर के छात्र की नहाते वक्त पानी में डूबने से मौत हो गई। जिससे साथी दहशत में आए। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। समथर थाना क्षेत्र के गांव बसोबई निवासी आदित्य राजपूत (22) बेटा रामनरेश राजपूत यूनीवर्सिटी में बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था। वह झांसी स्थित वीरांगना नगर में किराए के मकान में दोस्तों के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। रविवार को साथी मोहित साहू, अमन गौतम के साथ चिरगांव के पारीछा डैम पर पिकनिक मनाने गया था। साथी किनारे बैठे थे। तभी आदित्य नहाने की बात कह दूसरी तरफ पानी में उतर गया। इससे...