लखनऊ, दिसम्बर 20 -- लखनऊ, संवाददाता। नेशनल पीजी कॉलेज में जियोपॉलिटिक्स ऑफ क्लाइमेट चेंज: द जेनेसिस ऑफ एम्प्लीफाइड इकोलॉजिकल डूम लूप्स विषयक आधारित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। इकोसॉफिकल फाउंडेशन फॉर द स्टडी ऑफ लिटरेचर एंड एनवायरनमेंट (ईएफएसएलई) नई दिल्ली की ओर से आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने जलवायु जागरूकता और नीति-उन्मुख शोध को बढ़ावा देने में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर कहा कि वर्तमान पारिस्थितिक संकट के दौर में उच्च शिक्षा संस्थानों को सक्रिय उत्प्रेरक की भूमिका निभानी होगी। मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बढ़ते पारिस्थितिक संकट के संदर्भ में आलोचनात्मक चिंतन और सतत समाधान विकसित करने में उच्च शिक्षा की भूमिका पर बात की। इस दौरान डॉ. सचिन सिंह, डॉ. मृ...