मिर्जापुर, मई 14 -- चेतगंज। आर्केस्ट्रा में काम करने के बाद पारिश्रमिक न मिलने पर कलाकार ने चील्ह थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाने पर घंटों चली पंचायत के बाद रुपए देकर कलाकारों को वाराणसी भेज दिया गया। चील्ह थाना क्षेत्र के मलाधरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति आर्केस्ट्रा की बुकिंग कराता है। 3 दिन पूर्व लालगंज में हुए आर्केस्ट्रा में बनारस से पांच युवतियों को बुलाकर कार्यक्रम करने के लिए भेजा था। बीस हजार रुपए में तय होने के बाद युवती कार्यक्रम में चली गईं। कार्यक्रम के दौरान मिलने वाले इनाम के 60 प्रतिशत पर बात हुई थी। आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के बाद बारात मालिक का कहना था कि जिन युवतियों को फोटो देखकर बुक किया गया था, वहीं नहीं आईं। इसलिए पैसा नहीं दिया जाएगा। रुपये न मिलने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। वापस लौटने पर आर्केस्...