बलिया, जून 29 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पारिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता शनिवार की शाम को घर से निकल गयी। रविवार को उसकी लाश गंगा में उतरायी मिली। मृतका के पिता ने उसकी पहचान की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता तीन बेटी और एक बेटे की मां थी। दोकटी थाना क्षेत्र के सावनछपरा निवासी कन्हैया सिंह की शादी क्षेत्र के दलकी नम्बर एक गांव में हरेराम सिंह की बेटी प्रमिला से दस वर्ष पहले हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद से ही परिवार में आपसी कलह के चलते कई बार पुलिस आ चुकी थी। आपसी समझौता होता रहा। कन्हैया मुम्बई में प्राइवेट नौकरी करता है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम किसी बात को लेकर पति-पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फोन पर कहासुनी हुई। उसके बाद घर में जमकर कलह और मारपीट हुई। इ...