सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- पुपरी। पारिवारिक बातों से आक्रोशित एक युवती ने तेज हथियार से स्वंम से हाथ पर कई बार कर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवती यदुपट्टी गांव के भुसरा खातून को इलाज के लिए एसडीएच, पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक के द्वारा जख्मी युवती का समुचित उपचार की गई। अत्यधिक रक्तस्राव होने के वजह से जख्मी युवती की स्थिति काफी गम्भीर हो गई। जिस वजह से चिकित्सक ने जख्मी युवती को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। चिकित्सक के मुताबिक तेज हथियार से हाथ पर वार किए जाने के कारण दो स्थानों पर नस क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे काफी मात्रा में रक्तस्राव हो रहा है। उधर, पूर्व विवाद को लेकर मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में हिरौली के सऊद आलम की पत्नी सकीला खातून, नूर आलम, वलहा मकसूदन के ...