अलीगढ़, मई 2 -- सारसौल बस स्टैंड पर हुई घटना, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लिखा मुकदमा गौंडा के व्यक्ति को दो लोगों ने बातों में उलझाकर ले लिया उनसे एटीएम कार्ड अलीगढ़, संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल चौराहे के पास दो शातिर युवकों ने राहगीर से पारिवारिक समस्या बताकर पहले मदद मांगी। फिर एटीएम कार्ड के माध्यम से खाते से लाखों रुपए की नगदी पार कर दी। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गोंडा के गांव गुर्ज नगरिया निवासी राकेश कुमार ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि तीन दिन पहले वह बरेली से लौट रहे थे। सारसौल बस स्टैंड पर उतरते ही दो युवक मिल गए। शातिरों ने पारिवारिक समस्या बताकर उसे अपनी बातों में उलझा लिया। इसी बीच एक युवक ने उसे पांच सौ रुपए का नोट दिया। कुछ ही देर में वह अचेत होने लगा। इसी बीच शातिरों ने राकेश से एटीए...