मेरठ, जुलाई 6 -- अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को वेदव्यासपुरी स्थित महासभा कार्यालय पर हुई। महासभा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अमन सिंह ने कहा समाज में नशा, दहेज, मृत्युभोज जैसी कुरीतियां तेजी से बढ़ रही हैं। इसे दूर कर पारिवारिक संस्कारों और शिक्षा के बल पर ही जाट समाज को आगे बढ़ाया जाएगा। चौधरी अमन सिंह ने कहा घर-घर में आपसी विवाद और विवाह विच्छेद समाज का संतुलन बिगाड़ रहे हैं। नशे की लत और बढ़त अपराधों से कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता है। जल्द ही महासभा समाज के बुद्धिजीवियों, डॉक्टरों और शिक्षाविद की बैठक होगी। उन्होंने कहा जिस समाज में शिक्षा नहीं होगी उसका विकास नहीं होगा। उन्होंने महासभा के संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि एचपी सिंह परिहार और महासभा संरक्षक मेजर जनरल एसएस अहल...