मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। शहर के मझौलिया रोड स्थित रसुलपुर जिलानी मोहल्ला में पारिवारिक संपत्ति के लिए पुत्र ने मां और बहन के साथ जमकर मारपीट की है। घायल मां प्रियंका सिंह (46) ने सदर अस्पताल में अपना इलाज कराया है। उन्होंने काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बड़े बेटा श्रीवर्धन, बहू स्वाती ठाकुर सहित अन्य को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि पति ओम प्रकाश का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। उसे दो बेटी और दो बेटा है। पति पैरालायसिस से पीड़ित हैं। बड़ा बेटा श्रीवर्द्धन (27) संपत्तियों को तहस नहस कर रहा है। कई जमीन बेच दी है। हमेशा रुपये की मांगता है। जमीन बेचकर रुपये देने के लिए कहता है। कई बार इसके लिए पूर्व में भी मारपीट की। घर की इज्जत उछलेगी इसलिए सब सहती रही। सोमवार शाम पति और छोटे पुत्र के साथ...