पलामू, अगस्त 1 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर सिटी के दर्जी मोहल्ला निवासी 19 वर्षीया युवती रेशमी खातून ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक अनुसंधान में पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर फांसी लगाने का मामला सामने आया है। विश्रामपुर के थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच भेजा गया है। सामाजिक कार्यकर्ता मो. सत्तार खलीफा उर्फ पेंटर जिलानी की पुत्री, रेशमा खातून का अपनी भाभी से कुछ बात को लेकर अनबन हुई जिसके बाद उसने खुद को अपने कमरे में बंद कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। अचेत अवस्था में परिजन उसे विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में उसे मृत पाया। इसके बाद परिजन शव घर...