बदायूं, अप्रैल 27 -- पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी। पोस्टमार्टम हाउस पर युवक के पिता और पत्नी ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गूलरवाली जियारत मीरा सराय के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ। शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो युवक की पहचान बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के निरंजनपुर गांव निवासी सुधीर 24 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई। इसके बाद सुधीर के परिवार वालों को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे सुधीर के पिता राजेंद्र ने बताया कि उनका बेटा 24 अप्रैल को खेतीबाड़ी का काम खत्म करने के बाद नोएडा नौकरी करने गया था, लेकिन उसका फोन...