जौनपुर, नवम्बर 15 -- रामनगर(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बराई कला गांव में बीती रात पारिवारिक विवाद के दौरान 32 वर्षीय सोनी देवी पत्नी अमरजीत गौतम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर पहुंची नेवढ़िया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच मृतका के पिता जयनाथ गौतम निवासी हरसिंहपुर थाना नेवढ़िया ने पुलिस को तहरीर देकर दामाद अमरजीत गौतम पर ही अपनी बेटी की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अमरजीत अक्सर सोनी देवी से विवाद करता था और शुक्रवार रात पारिवारिक कलह के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर दामाद अमरजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्...