कन्नौज, मई 3 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कपूरपुर कटरी में पारिवारिक विवाद को लेकर सगे भाइयों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव कपूरपुर कटनी निवासी नवाब पुत्र भैया लाल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बुधवार की देर शाम वह अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी परिवार के ही अखिलेश बदाम पुत्र बहादुर लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंच गए। पारिवारिक विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने नवाब पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिससे उसका हाथ टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग न...