भागलपुर, जून 19 -- नवगछिया, निज संवाददाता। इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड गांव में एक 20 वर्षीय युवक ने अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान कमलाकुंड निवासी दिवाकर यादव के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही इस्माईलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि प्रिंस बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज, नवगछिया में बीए पार्ट-2 का छात्र था। करीब एक वर्ष पहले वह भागलपुर में रहकर पढ़ाई की तैयारी कर रहा था। तीन दिन पहले ही वह घर लौटा था और मानसिक रूप से तनाव में दिखाई दे रहा था। उसने अपने माता-पिता से रुपये की मांग की थी। रुपये नहीं मिलने के कारण भी वह गुस्से में था। युवक के आत्महत्या करने के विषय में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। परिजनों ने बताया कि प्रिंस अपने दो भाइयों औ...