सीवान, सितम्बर 6 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में गुरुवार की देर रात घरेलू कलह को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला आने आया है। महिला के सर में चाकू गोदकर घायल कर दिया गया जिसके बाद महिला का इलाज हुसैनगंज सीएचसी में कराया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार घायल महिला की पहचान बडरम निवासी छोटेलाल यादव की पत्नी 35 वर्षीय बालमती देवी के रूप में हुई है। उसके घायल होने की सूचना पर शुक्रवार को महिला का भाई अपनी बहन के घर बड़रम पहुंचा एवं उसे इलाज हेतु सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉ कन्हैया चौधरी ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला के पति करीब एक साल से विदेश में नौकरी करता है। महिला अपने बच्चों के साथ ससुराल में रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...