सहारनपुर, जनवरी 30 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव झबीरण में परिवार के सदस्यों में आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में एक युवक सहित दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गया। गंभीर रुप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया। झबीरन गांव निवासी अकलीम की परिवार के ही सदाकत से पुरानी रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि गुरुवार को इसी रंजिश में उनके बीच कहासुनी हो गई। अकलीन का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने अपने कई साथियों के साथ उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घायल अकलीन को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे हायर केयर सेंटर रेफर किया गया। वहीं, दूसरें पक्ष के सदाकत की पत्नी रुखसाना ने कोतवाली में दी तहरीर में अकलीन सहित चार लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। रुखसाना ने बताया कि मारपी...