रुडकी, मई 2 -- कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर झंझेड़ी गांव निवासी वाजिद ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके चाचा से उनकी जमीन के बंटवारे को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते 30 अप्रैल को वह खेत से ट्रैक्टर ट्राली में भूसा लेकर घर आ रहे थे। वह घर के बाहर पहुंचे तो पहले से ही चाचा वह उसके पुत्र घात लगाए बैठे थे। उन्होंने गाली गलौच शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने मारपीट कर दी। मारपीट में उसके पिता इरफान और भाई साजिद को गंभीर चोट आई है। एक आरोपी ने देशी तमंचे से साजिद के ऊपर फायर भी कर दिया, सिर में गन पाउडर लगने से साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...