कन्नौज, नवम्बर 24 -- कन्नौज। गांव तहसीपुर में रविवार की शाम पारिवारिक विवाद में दबंगों ने महिला समेत उसके दो बेटों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कुसुमखोर चौकी के तहसीपुर गांव निवासी राजीव पुत्र राधेश्याम ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि रविवार की शाम वह अपनी मां रानी व भाई कृष्णा के साथ दरवाजे पर बातचीत कर रहा था। इस दौरान परिवार के ही कल्लू,मंगली पुत्र राधाकृष्ण, रामकेशन पुत्र बाबूराम व कुन्ती पत्नी कल्लू लाठी- डंडा लेकर वहां पहुंच गये और पारिवारिक विवाद को लेकर गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। बीचबचाव करने पहुंची उसकी मां रानी व भाई कृष्णा की भी पिटाई कर दी...