गोरखपुर, जून 16 -- हरपुर बुदहट। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के रामपुर गड़थौली में पारिवारिक विवाद में एक महिला से मारपीट के मामले में हरपुर बुदहट पुलिस ने शनिवार को उसी गांव के तीन लोगों पर केस दर्ज का मामले की जांच शुरू की है। रामपुर गड़थौली निवासिनी विंध्यवासिनी देवी पत्नी पन्नलेलाल ने बताया की 12 मई शाम को पारिवारिक विवाद में गांव के रामचन्द्र, इंदल, पुत्र रामदुलारे और कबूतरी पुत्री इंदल ने मिलकर मुझे गाली-गलौज करते हुए मारे-पीटे और जानमाल की धमकी भी दिए। महिला ने इलाज कराने के बाद पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद हरपुर बुदहट पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मारपीट, धमकी देने का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...