अंबेडकर नगर, अक्टूबर 16 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के पेठिया गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला के साथ मारपीट और जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पेठिया निवासी अनीता देवी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पति आशीष कुमार, भाई अजय कुमार, विजय कुमार के साथ एक ही मकान में रहते हैं। अनीता देवी ने बताया कि जब घर के कमरे का प्लास्टर कराया जा रहा था, तो उसका सामान बाहर निकाला गया था। प्लास्टर पूरा होने के बाद उसने अजय, विजय और उनकी मां मीरा देवी से केवल इतना कहा कि उसका सामान कमरे में रखवा दीजिए। आरोप है कि इसी बात पर तीनों गुस्से में आकर गन्ना लेकर अनीता देवी की बेरहमी से पिटाई की। मारपीट के दौरान उसके हाथ, पैर और कमर प...