मिर्जापुर, अगस्त 13 -- मड़िहान,हिन्दुस्तान संवाद। मड़िहान थाना क्षेत्र के हंसरा गांव में मंगलवार की रात पारिवारिक कलह से क्षुब्ध 25 वर्षीय महिला ने घर के बड़ेर में साड़ी का फंदा लगाकर झूल मौत को गले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हंसरा गाव निवासी शिव शंकर की 25 वर्षीय पत्नी संगीता मंगलवार की रात पारिवारिक विवाद में घर के बडे़र में साड़ी के फंदे पर झूल गई। जानकारी होते परिजन उपचार के लिए सीएचसी मड़िहान लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक राधेश्याम वर्मा ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अपना गला फंसता देख अस्पताल में मौजूद मृतिका के पति ने हाईफाई ड्रामा करते हुए ब्लेड से अपने हांथ की नस काट लिया। जिसे चिकित्सकों ने अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दी है। चिकित्सक की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ल...