भभुआ, अक्टूबर 6 -- मृतका के भाई ने थाने में आवेदन देकर घटना का कारण आपसी विवाद बताया तीन संतानों में से किसी की नहीं हुई है शादी, मृतका के दरवाजे पर लगी भीड़ अधौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के ताला गांव में आपसी विवाद को लेकर एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका 40 वर्षीया सरोजा देवी अधौरा थाना क्षेत्र के ताला गांव निवासी उमेश राम की पत्नी थी। उमेश बस चालक है। इसी कमाई से वह परिवार की परवरिश करता है। मृतका का भाई यूपी के सोनभद्र जिला के नंदना गांव निवासी सुशील ने थाने में लिखकर दिया है कि आपसी विवाद में उसकी बहन ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों ने बताया कि सरोजा का 18 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार स्नातक और बहन नेहा कुमारी कक्षा नौ में भभुआ में रहकर पढ़ाई करते हैं। सबसे छोटा बेटा 12 वर्षीय दिलीप कुमार अपने गांव के ही स्कूल में...