देवरिया, जनवरी 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली के गांव में बुधवार की शाम एक भाजपा नेता व उनके भाई के बीच विवाद हो गया। चर्चा है कि भाजपा नेता पर भाई ने फायरिंग भी की। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता समेत तीन लोगों के असलहे कब्जे में ले लिया। देर रात तक इस मामले में तहरीर नहीं पड़ी थी। कोतवाली क्षेत्र एक गांव के रहने वाले भाजपा नेता व भाई के बीच आपसी बंटवारे को लेकर शाम को विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विवाद इतना बढ़ गया कि भाई ने भाजपा नेता पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि फायरिंग की पुष्टि नहीं हो रही है। तीन लाइसेंसी असलहे कब्जे में लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है, तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश...