औरंगाबाद, नवम्बर 12 -- दाउदनगर अनुमंडल के हसपुरा थाना क्षेत्र के हसपुरा बाजार में पारिवारिक विवाद के दौरान भाई ने अपने ही भाई पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान कामता कुमार, पिता स्वर्गीय केशव साव, निवासी पुरानी थाना रोड, वार्ड संख्या 15 के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कामता ने बताया कि उसका बड़ा भाई बाहर से लौटने के बाद अपनी पत्नी और मां से झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान उसने मां पर हाथ उठाया, जिस पर बीच-बचाव करने गए कामता पर चाकू से कई वार कर दिए। परिजनों ने उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है, जो मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...