सराईकेला, फरवरी 20 -- सरायकेला/खरसावां।सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना के जिलिंगदा गांव में पारिवारिक झगड़े में बड़े भाई ने छोटे भाई और भतीजा पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें भतीजे की मौत हो गई, जबकि छोटे भाई का इलाज एमजीएम जमशेदपुर में चल रहा है। घटना में कुल तीन लोग जख्मी हो गए हैं। उनका इलाज सदर अस्पताल सरायकेला में चल रहा है। घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जिलिंगदा गांव में मंगलवार रात हाथीखेदा मंदिर सबसे पहले जाने की बात को लेकर एक-दूसरे परिवार को नीचा दिखाने के लिए पारिवारिक झगड़ा शुरू हुआ। इस विवाद में एक-दूसरे को औकात दिखाने की बात सामने आई। इस दौरान बाबूलाल उरांव दौड़कर अपने घर गया और भुजाली से अपने सगे भाई बाया उरांव (56) को भुजाली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी क्रम में डयूटी कर घर लौटे भतीजे शिव उरांव (30)...