रुडकी, नवम्बर 13 -- निरंजनपुर गांव में अवनीश का अपने भाई पवन और रजनीश से पुश्तैनी संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार को गांव के जितेंद्र कुमार रजनीश के साथ ट्रैक्टर से किराए पर उसकी जमीन जोतने गए थे। इसका पता चलने पर दूसरे पक्ष के लोग भी लाठी, डंडे, धारदार हथियार लेकर वहां पहुंच गए और दोनों पर हमला कर दिया। हमले में अवनीश को गंभीर चोट लगी है। परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल लक्सर आए, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाद में परिजनों ने रुड़की ले जाकर उसका इलाज कराया। गुरुवार को अवनीश ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस उसके भाई पवन रजनीश के अलावा कृष्ण, प्रियांशु, चीनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...