गोरखपुर, अप्रैल 17 -- गुलरिहा। गुलरिहा क्षेत्र के अशरफपुर में बुधवार की शाम पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट हो गई। रिश्ते में भतीजे ने लाठी-डंडा व पंच से हमला कर चाचा का सिर फोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अशरफपुर निवासी अखिलेश निषाद का आरोप है कि बुधवार की शाम पारिवारिक विवाद में कहासुनी हो रही थी। विवाद में चचेरा भाई संजय निषाद व राममिलन गाली देने लगे। मना करने पर लाठी-डंडा व पंच से मारपीट कर घायल कर दिए। घायल की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस दो नामजद के खिलाफ मारपीट,धमकी व जानलेवा हमले का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...