अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के सोहगूपुर गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान एक पुत्र ने लाठी डंडे से अपने ही माता पिता की पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित मां गायत्री यादव पत्नी आशाराम यादव ने दिए तहरीर में कहा है कि उसके पुत्र अजय यादव ने अपने पिता आशाराम यादव से कहासुनी शुरू कर दी और गाली-गलौज करते हुए लाठी से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची गायत्री यादव पर भी अजय यादव ने लाठी से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला ने आरोप लगाया कि हमलावर पुत्र ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घायल मां की शिकायत के बाद पुलिस ने बेटे के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्...