सुल्तानपुर, मई 15 -- कादीपुर, संवाददाता पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने अपने ही माता-पिता को मारा पीटा। जिससे उन्हें काफी चोट आई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम सर्वप्रिय पांडे के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है। कस्बे के विवेकानंद नगर मोहल्ले के श्रीनिवास पांडे का आरोप है कि मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे जब वह घर में आराम कर रहे थे तभी उनके तीसरे पुत्र सर्वप्रिय पांडे घर में घुसकर मारने पीटने लगे। उन्हें बचाने पहुंची पत्नी शशी रानी, बहु अनीता एवं बेटे सत्यशील पांडे को भी मारा पीटा। जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक से भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...