औरंगाबाद, जुलाई 5 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक और एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। देव थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में रितेश कुमार नामक युवक ने सल्फास की गोली खा ली। वह चंद्रदीप सिंह का पुत्र है। परिजनों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसने बताया कि पत्नी से विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया। उसका इलाज जारी है। शहर के पठान टोली मुहल्ले में शबनम बानो ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर गुड नाइट लिक्विड पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। शबनम का भी इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...