अमरोहा, जनवरी 21 -- मंडी धनौरा। पारिवारिक विवाद में दंपति के साथ मारपीट कर चोटिल कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी नवाब का आरोप है कि शुक्रवार को वह अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान उसके भाई कल्लन, भतीजे इंसाद व फिरोज आदि ने उसके साथ गाली-गलौज कर दी। विरोध जताने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर चोटिल कर दिया। उसकी पत्नी बचाव के लिए पहुंची तो उसके साथ भी अभद्रता की। आरोपियों ने नवाब व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपियों पर आए दिन विवाद व मारपीट करने का आरोप भी लगाया। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...