देवरिया, अगस्त 30 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ठाकुर गौरी में शराब की नशे में पारिवारिक विवाद में एक युवक शुक्रवार की शाम विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। उपचार के लिए उसे सीएचसी लार पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। देर शाम तक उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। ठाकुर गौरी निवासी धनंजय राजभर (45) पुत्र मुन्नर राजभर शाम को शराब की नशे में घर पहुंचा। किसी बात को लेकर परिवार के लोगों से विवाद हो गया। इसके बाद वह नाराज होकर घर से निकल गया और गांव के बाहर स्थित ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। यह देख ग्रामीणों ने बिजली विभाग में फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराई। तब तक धनंजय करंट की चपेट में आकर झुलस चुका था। लोगों के सहयोग से उसे ...