धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद जामताड़ा के नारायणपुर निवासी जादू चरण महतो ने जहर खाकर जान दे दी। घटना सोमवार सुबह की है। परिजनों के अनुसार पारिवारिक विवाद में जादू ने कीटनाशक खा लिया था। घटना के बाद उसे जामताड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया था। परिजन उसे लेकर धनबाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...