बस्ती, जुलाई 11 -- बस्ती। सोनहा पुलिस ने पारिवारिक विवाद में चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के बढ़या बाबू गांव की सीता देवी पत्नी अमर सिंह का कहना है कि वह बाहर रहती हैं। बुधवार को पति संग वह घर के कमरे में ताला खोलकर साफ सफाई कर रही थी, कि रात साढ़े सात बजे पुरानी रंजिश को लेकर जेठ सुरेश सिंह, भतीजे विवेक सिंह, जेठानी पम्मी सिंह व जेठ के साले पंकज सिंह निवासी गनवरीया कला थाना सोनहा ने लाठी डंडे से मारा-पीटा व सिर फोड़ दिया। बीच बचाव में आए पति को भी मारा-पीटा व गाली गलौज करते हुए जानमाल की धमकी दिया। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद ने बताया चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...