प्रयागराज, जनवरी 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के नीमसराय मोहल्ले में रविवार की रात एक मकान में देशी बम फेंके जाने की वारदात से सनसनी फैल गई थी। घटनास्थल पर पहुंची धूमनगंज पुलिस ने पड़ताल की, तो परिवारिक विवाद में एक युवक द्वारा अपने ही चाचा के घर पर देशी बम से हमला करने का मामला सामने आया। आरोपी बाबू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है। एसीपी धूमनगंज अजयेंद्र यादव ने बताया कि नीमसराय मोहल्ले निवासी बाबू के घर के बगल में उसके चाचा मुख्तार का मकान है। मुख्तार की बेटी का रविवार की दोपहर किसी को लेकर बाबू की बहन से झगड़ा हो गया था। बाबू की बहन ने अपने भाई को इसकी जानकारी दी। चाचा मुख्तार और उसके परिवार को सबक सिखाने और दहशत फैलाने की नियत से बाबू ने रात में मुख्तार के घर पर देशी बम से हमला किया। हालांकि, देशी बम से ...