बिजनौर, अगस्त 6 -- बढ़ापुर। गांव शाहलीपुर कोटरा में पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों के पहुंचने पर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले घटना में छह लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने 11 लोगों के विरुद्ध शांति भंग में कार्यवाई की है। क्षेत्र के गांव शाहलीपुर कोटरा निवासी राहिला परवीन पत्नी अनीस एवं उसके ससुराल पक्ष के लोगों में आए दिन विवाद होता रहता था मंगलवार की शाम भी किसी बात को लेकर राहिला का परिजनों से विवाद हो गया। उसकी सूचना पर थाना नजीबाबाद के मोहल्ला रमपूरा निवासी मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे ओर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाई करते हुए एक पक्ष के सोहराब, कि...