लखनऊ, अप्रैल 22 -- नगराम। करोरा गांव में मंगलवार को सगे भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद हुआ। दोनों पक्षों की तरफ से किए गए हमले में कुल्हाड़ी लगने से महिला घायल हुई। एसओ विवेक चौधरी के मुताबिक करोरा गांव में सगे भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ। कुछ वक्त पहले कमलेश ने जमीन बेच कर दस लाख रुपये बड़े भाई मुकेश को दिए थे। मंगलवार शाम कमलेश ने रुपये मांगे। जिसे देने से मुकेश ने मना कर दिया। कहासुनी होने लगी। झगड़ा बढ़ने पर भाई इतवारी ने बीच बचाव किया। इस बीच मारपीट होने लगी। एसओ ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, कुल्हाड़ी लगने से घायल महिला को अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...