देवरिया, जुलाई 12 -- भागलपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर पुल पर आत्महत्या करने पहुंचे परिवार को लोगों ने बचा लिया। हालांकि इस बीच युवती नदी में कूद गई। नाविकों के सहयोग से उसे बचाकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने परिवार को समझा- बुझाकर घर भेज दिया। परिवार पड़ोसी प्रांत बिहार के सिवान जनपद का रहने वाला था। पड़ोसी प्रांत बिहार के सिवान जनपद के रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी अपने मौसा के घर छत्तीसगढ़ के विलासपुर गई थी। शुक्रवार को दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस से युवती व उसके मौसा घर लौट रहे थे। युवती के पिता अपनी पत्नी व सास के साथ गोरखपुर जा रहे थे। पता चला कि मनकापुर स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो युवती उतर गई। इसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई। लगभग एक घंटे के प्रयास के ...