भागलपुर, फरवरी 19 -- खरीक प्रखंड अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र स्थित आहुति गांव में पारिवारिक विवाद के कारण एक व्यक्ति पर उसके ही साढ़ू ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल सुचित चौधरी (32), पिता स्व. कपिलदेव चौधरी, निवासी आहुति, ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि 11 फरवरी को उनकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर उनके साढ़ू कन्नी चौधरी (32), पिता नंदकिशोर चौधरी, निवासी आहुति, ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। सुचित चौधरी का आरोप है कि कन्नी चौधरी ने न केवल उन पर हमला किया, बल्कि फाइबर के पाइप से उनकी बेरहमी से पिटाई भी की। इतना ही नहीं, उनके खेत की सिंचाई के लिए रखे गए जेब में 5,000 रुपये भी छीन लिए। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जहां जाना हो...