देवघर, दिसम्बर 17 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी गांव से पारिवारिक विवाद के बाद एक वृद्ध महिला के घर से लापता हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिजनों ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के पुत्र विवेक कुमार दास ने बताया कि बीते मंगलवार को उनकी सास घर आई हुई थीं। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनकी मां बुलू देवी और सास के बीच नोकझोंक हो गई। इसके कुछ समय बाद उनकी मां बिना बताए घर से निकल गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो थाना में लिखित शिकायत दी गई। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...